हेमा मालिनी के काफिले के सामने गिरा पेड़, बाल-बाल बचीं

पूरे देश में आंधी-तूफान का कहर जारी है। इसी बीच मथुरा के नौहझील क्षेत्र में भाजपा सांसद हेमा मालिनी के काफिले के सामने आंधी से पेड़ टूटकर गिर गया। बता दें कि यह मामला मांट थाना क्षेत्र मिठौली गांव का है जहां हेमा मालिनी जनसंवाद करने पहुंची थी। सांसद के काफिले से चंद कदम पहले सड़क पर बड़ा पेड़ गिर पड़ा। बाद में मौके पर से पुलिस ने पेड़ हटाकर सांसद का काफिला निकलवाया। इसके चलते सांसद हेमा मालिनी का संबोधन पूरा नहीं हो सका। आनन-फानन में सबका साथ, सबका विकास का नारा देते हुए उन्होंने दोबारा गांव में आने का वादा जनसभा के समापन की घोषणा कर दी।

बता दें कि यूपी में मथुरा के अलावा संभल और बदायूं सीमा पर भी आंधी से एक पेड़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12-13 लोगों के घायल होने की सूचना है। इसके अलावा बहजोई क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में आग लग गई। इसमें जान का कोई नुकसान नहीं है। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। चाऊपुर गांव में आंधी से कई घरों में आग लग गई है। रामपुर में भी एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति के दबने के सूचना है।

सतर्क रहें

- मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में फिर से तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, फैजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, संत रविदासनगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर व सोनभद्र जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।