महाराष्ट्र: BJP ने शुरू किया 'ऑपरेशन लोटस', बहुमत जुटाने के लिए इन 4 नेताओं को सौपी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र का सियासी दंगल सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पहुंच चूका है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) के सरकार गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पर आज सोमवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई करेगी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिसा जारी किया है। तुषार मेहता को सोमवार सुबह 10:30 बजे तक फडणवीस और अजित पवार का समर्थन पत्र दिखाने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से राज्यपाल के आदेश को भी मांगा है।

इन सबके बीच बीजेपी के पास सबसे बड़ी चुनौती विधानसभा में बहुमत साबित करना है। दरअसल, एनसीपी अपने सभी विधायकों के 'साथ' होने का दावा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि उनके पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है, जबकि रविवार को हुई बीजेपी की बैठक में कुल 118 विधायक मौजूद रहे थे। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली, लेकिन अजित पवार ने जिन एनसीपी विधायकों के साथ में होने का दावा किया था उनमें से अधिकतर शरद पवार के पाले में वापस आ गए थे। रविवार को एनसीपी की बैठक में 54 विधायकों में से करीब 51 विधायक वापस आ गए थे, ऐसे में अब अजित पवार के सामने संकट है कि वह किस तरह अपना बहुमत साबित करेंगे।

इन चार नेताओं को सौंपी बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी

वही रविवार को मुंबई में बीजेपी दफ्तर में हुई विधायकों की बैठक के बाद बीजेपी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू किया है। महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को पास करने के लिए बीजेपी ने बहुमत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत विधानसभा में बहुमत तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने अपने चार नेताओं की एक टीम बनाई है। खबर है कि बीजेपी ने राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक, बबनराव पचपुते और नारायण राणे को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें, ये चारों नेता पहले शिवसेना या एनसीपी या फिर कांग्रेस में रह चुके हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले नारायण राणे लंबे समय तक शिवसेना और कांग्रेस में रहे हैं।