किस दिन खाली होगा शाहीन बाग, मोदी के इस मंत्री ने बताया

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शाहीन बाग को 11 फरवरी को खाली करा दिया जायेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली में क्लीन स्वीप करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया और मेट्रो के विस्तार में रोड़े अटकाए। ठाकुर ने कहा कि यदि दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आती है तो दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी और नरेला तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के लोग AAP के कामों को माफ करने के मूड में नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने को लेकर कहा कि जब दिल्ली के लोग कमल के पक्ष में अपना वोट डालेंगे और 11 फरवरी को परिणाम आने के बाद, शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली बीजेपी ऑफिस के एक कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने यह बात कही। आपको बता दे, इससे पहले चुनाव आयोग ने विवादास्पद बयान देने के लिए अनुराग ठाकुर पर चुनाव प्रचार करने से 72 घंटे की रोक लगा दी थी। रोक हटने के बाद उनका यह बयान आया।