जयपुर : ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार, हादसा इतना भीषण कि काफी दूर तक उड़े शव के चिथड़े

मंगलवार सुबह जयपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शव के चिथड़े काफी दूर तक उड़े। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्लव्स पहनकर सड़क पर बिखरे मांस के चिथड़ों को समेटा और फिर शव को उठवाकर एंबुलेंस से मोर्चरी पहुंचाया। बाइक चालक की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक दिनेश के 18 और 16 वर्ष के दो बेटे है। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। पुलिस मौके से भाग निकले ट्रेलर चालक का पता लगा रही है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा चौमूं इलाके में जयपुर-सीकर हाइवे पर रामपुरा गांव में कपूर अस्पताल के सामने हुआ। बाइक सवार युवक की शिनाख्त दिनेश कुमार जांगिड़ (40) के रुप में हुई। वह ईटावा भोपजी का रहने वाला था और जाहोता में गाड़ियों की बैटरी की रिपेयरिंग का वर्कशॉप चलाता था। वह मंगलवार सुबह बाइक पर अपने गांव से रवाना होकर दुकान जा रहा था। तभी रामपुरा डाबड़ी पुलिया के पास हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक ट्रेलर के पहियों के बीच फंस गई और ट्रक बाइक चालक को कुचलते हुए चला गया।

ट्रेलर के टायरों के नीचे आने से दिनेश का शव कई हिस्सों में बिखर गया। काफी दूर तक खून और मांस नजर आ रहा था। घटना की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस को बुलवाया गया। इस बीच काफी भीड़ इकट्‌ठा हो गई। तमाशबीन लोग वीडियो फोटो बनाने लगे। लेकिन किसी ने शव को उठवाने में मदद नहीं की। तब चौमूं पुलिस के एक-दो पुलिसकर्मियों ने हाथ में प्लास्टिक के दस्ताने पहने और फिर शव को उठवाया।