बिहार चुनाव : निरहुआ को मंच पर देख बेकाबू हुई भीड़, टूट गया पंडाल

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल जमकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। ऐसे में बिहार के रक्सौल में जनसभा करने पहुंचे भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। रक्सौल के अम्बेडकर बस स्टैंड मैदान में शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के पक्ष में दिनेशलाल यादव निरहुआ ने चुनावी सभा को संबोधित किया। निरहुआ के मंच पर पहुंचते ही सभा स्थल पर शोर शुरू हो गया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। सभा स्थल पर लगाया गया पंडाल टूट गया, कई कुर्सियां भी इस दौरान टूट गईं। मंच पर निरहुआ ने भोजपुरी गानों पर खूब वाहवाही लूटी, साथ ही कहा कि बिहार अब तरक्की की राह पर चल रहा है। बिहार के विकास के लिए एनडीए गठबंधन की ही सरकार एकमात्र विकल्प है।

निरहुआ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास को नया मुकाम मिला है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। निरहुआ ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदुस्तान का झंडा बुलंद किया है। कृषि क्षेत्र में जहां किसानों की आय दोगुना करने का काम किया गया, तो वहीं देश में रोजगार के लिए बड़े अवसर प्रदान किये गए हैं। वहीं महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है।