बिहार: पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने की जमकर तोड़फोड़

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की शाम सत्‍ताधारी दल जदयू नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्‍यक्ष दीपक कुमार मेहता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। अपराधियों ने दीपक कुमार मेहता को पांच गोलियां मारी हैं। इस मामले में मृतक के परिजनों ने एक स्‍थानीय अपराधी का नाम लिया है। हालांकि अभी मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। बता दे, दीपक कुमार मेहता दानापुर से विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्‍हें धमकी भी मिल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार दीपक को सिर में एक और पेट एवं फेफड़े में दो-दो गोलियां लगी हैं। अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही दीपक की मौत हो चुकी थी।

परिजनों की माने तो दीपक ने जब दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया तो एक दबंग ने उन्‍हें धमकी दी थी। इसके बाद उन्‍होंने अपने घर की चाहरदीवारी को ऊंचा करवा लिया था। दानापुर के तकियापर इलाके में उनका डीके प्रापर्टी डीलर नाम से एक कार्यालय है। इस इलाके में हत्‍या के बाद काफी बवाल हो रहा है।

वहीं, इस घटना के बाद जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीपक मेहता के हत्यारों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'पार्टी के नेता और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री दीपक मेहता जी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या से मर्माहत हूं। पुलिस-प्रशासन अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करे और कठोरतम सजा दिलवाए।'

घटना के बाद दानापुर इलाके में लोगों ने जगह-जगह सड़क जाम कर आगजनी की है। उधर पारस अस्पताल पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। पारस हॉस्पिटल पहुंचे दीपक मेहता के समर्थकों ने बाद में बवाल कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद पटना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं।