Bihar News: पटना AIIMS के 150 बेड कोरोना मरीजों से भरे, ICU भी फुल

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से ऐसे हालात बन गए है कि अस्पतालों में बेड तक खाली नहीं हैं। पटना में फुलवारीशरीफ स्थित एम्स के 150 बेड कोरोना संक्रमण के मरीजों से भर गए हैं। 40 आईसीयू (ICU) के बेड भी भर चुके हैं। अब अस्पताल में जगह नहीं है, लेकिन मरीजों का आना बंद नहीं हो रहा है। बढ़ते मरीजों को देखते हुए पटना एम्‍स में 30 बेड बढ़ाए गए थे जो बढ़ने के साथ ही भर गए हैं। पटना एम्स के निदेशक पीके सिंह ने बताया कि पटना एम्स के सारे बेड फुल हो चुके हैं और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह बताना मुश्किल है कि कोरोना के मरीजों की संख्या कब तक बढ़ती रहेगी, इसलिए लोगों से आग्रह है कि जितना हो सके मास्क लागाकर रहें और अपने आप को बचाकर रखें। पटना एम्स में आने वाले मरीजों को हिदायत होगी कि वो आईजीएमएस और पीएमसीएच जा कर एडमिट हो सकतें है।

पीके सिंह ने बताया कि पीएमसीएच और आईजीएमएस में अभी बेड खाली हैं और वहां भी आपको एम्स जैसा ही इलाज मिलेगा। लोग एम्स में आना चाहतें है और यहां बेड फुल है। पटना एम्स में पहुंचने वाले कोविड मरीजों का हाल बेहाल है, क्‍योंकि यहां बेड ही उपलब्‍ध नहीं हैं। एम्स के अंदर जिस तरह से मरीज पहुंच रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि ओपीडी में भी जाना खतरनाक हो गया है। लोग मरीज को लेकर ओपीडी में पहुंच रहे हैं और गार्ड उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं, इसकी वजह से साधारण मरीज को भी संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा है।

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज बीते 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य से 4,157 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ बिहार में कोरोना एक्टिव केस की तादाद 20 हजार के पार हो गई है। जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कुल 93 हजार 523 सैंपर की जांच की गई। जिसमें से 4 हजार 157 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इस पॉजिटिव केस के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 148 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक कुल 2 लाख 68 हजार 606 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। वहीं आज इलाज के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हो गई।