पटना: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, JDU के 8 मंत्रियों ने ली शपथ

मोदी सरकार में शामिल होने से इनकार के बाद आज बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में नीरज कुमार, संजय झा, रामसेवक सिंह, श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती, नरेंद्र नरायण यादव और लक्ष्मेश्वर राय को शामिल किया है। राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ और राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

आपको बता दें कि एनडीए के सहयोगियों से बात करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। बीजेपी कोटे के खाली मंत्री पद को भरने के लिए नाम मांगा गया था लेकिन बीजेपी की ओर से पद को खाली रखने का फैसला लिया गया। बीजेपी की ओर से मंत्री पद के लिए कोई भी नाम नहीं दिया गया जिसके बाद बीजेपी का कोई भी चेहरा मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ।

खबरें आ रही हैं कि जेडीयू ने बीजेपी से मंत्री पद के लिए नाम मांगा था। बीजेपी की ओर से अभी बिहार सरकार में 13 मंत्री हैं। सरकार के गठन के समय जेडीयू के 20 और बीजेपी के 14 मंत्री का फॉर्मूला तय हुआ था।

आपको बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को इसकी जानकारी दी, और रविवार सुबह 11:30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। जद (यू) के एक नेता ने नाम प्राकशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) छोड़कर आए विधायक ललन पासवान, कांग्रेस छोड़कर जद (यू) में आए विधान पार्षद अशोक चौधरी और पूर्व मंत्री रंजू गीता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

इस बीच हालांकि सरकार में शामिल भाजपा और लोजपा से किसी के भी मंत्री बनने के नाम अब तक सामने नहीं आए हैं। सूत्रों का कहना है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया जा सकता है।