Bihar board 10th result / 14 घंटे की पढ़ाई के बाद 96.20% अंक हासिल कर टॉपर बना हिमांशु, प‍िता के साथ बेची सब्‍जी

ब‍िहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आज मंगलवार दोपहर 12:30 बजे जारी किए जा चुके है। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों का दबदबा रहा है। बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा में कुल 14 लाख 94 हजार 0171 परीक्षार्थी थे जिनमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 658 छात्राएं। इनमें से कुल चार लाख तीन हजार 392 छात्र प्रथम श्रेणी और 2 लाख 57 हजार 807 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। अगर कुल उत्‍तीर्ण की बात करें तो 12 लाख चार हजार 030 परीक्षार्थी सफल हुए हैं इनमें 6 लाख 13 हजार 485 छात्र और पांच लाख 90 हजार 545 छात्राएं हैं। इस बार 80.59 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।

बिहार बोर्ड 10वीं में रोहतास के नटवार स्थित जनता हाईस्कूल के हिमांशु राज ने टॉप किया है। हिमांशु ने 96.20% अंक हासिल किए हैं, उन्हें 481 नंबर मिले हैं। रिजल्‍ट आने के बाद हिमांशु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्‍होंने बताया कि उनका वेरिफ‍िकेशन किया गया था लेकिन उन्‍हें ये नहीं पता था कि वह टॉपर हैं।

घर में 14 घंटे की पढ़ाई

हिमांशु ने कहा कि कोचिंग के साथ पापा भी पढ़ाई कराते थे। घर में 14 घंटे की पढ़ाई करते थे, जिसके बाद आज वह टॉप आए हैं। हिमांशु ने कहा कि पापा किसान हैं। वह दूसरे के खेत को पट्टा पर लेकर खेती करते हैं। कई बार तो पढ़ाई के दौरान आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी भी हुई, लेकिन किसी तरह से पढ़ाई जारी रखा।

हिमांशु ने कहा कि वह कई बार अपने पिता के साथ बाजार में सब्जी भी बेचा करते थे, जिससे उनकी मदद हो सके। इन सारे कामों को निपटाने के साथ ही पूरे मन से पढ़ाई जारी रखी। यही कारण है कि आज टॉप आया हूं। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है।

मालूम हो कि बिहार मैट्रिक रिजल्ट के लिए छात्र काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद आज बिहार बोर्ड ने दोपहर 12:40 मिनट पर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहली बार है कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा विभाग ने जारी किया है।