बिहार के छपरा से एक बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 3 साल की बच्ची को जिंदा दफना दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए लेकिन कहते है ना जिसकी रक्षा ऊपर वाला करता है उसको कोई नहीं मार सकता। बच्ची के साथ भी ऐसा ही हुआ। दफ़नाने के बाद भी बच्ची की सांसे जमीन के अंदर भी चल रही थी। वह जब करवट बदल रही थी, ऊपर की जमीन हिल रही थी। उसके बाद ग्रामीणों और स्थानीय महिलाओं की मदद से उसे जमीन के अंदर से निकाला गया। जमीन से निकलने के बाद बच्ची ने जो कहा उसे सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी।
मौत को मात देने वाली मासूम ने बताया कि उसकी मां और नानी ने उसके मुंह में मिट्टी डाली और उसके बाद उसे दफना दिया। बच्ची ने मां का नाम रेखा देवी और पिता का नाम राजू शर्मा बताया। उसने साफ कहा कि उसके मुंह में मिट्टी भरने के बाद उसे दबा दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए पुलिसकर्मियों को रेखा देवी और राजू शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया है। बच्ची का इलाज जारी है।हिल रही थी मिट्टी
आपको बता दे, यह घटना कोपा मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान की है। स्थानीय महिलाएं घरेलू काम से वहां पहुंची थीं। अचानक उन्होंने देखा कि एक जगह की मिट्टी हिल रही है। उसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया और ग्रामीणों को बुलाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बच्ची अपने गांव का नाम नहीं बता पा रही है। पुलिस का कहना है कि दफनाने की घटना तत्काल की रही होगी, इसलिए बच्ची बच गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय थानाध्यक्ष और एएसआई रविंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है।