बिहार की जनता ने PM मोदी के काम पर लगाई मुहर : जेपी नड्डा

बिहार (Bihar) में एनडीए ने एक बार फिर सत्ता का सफर तय कर लिया है. फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को 74 सीटें मिली हैं। इस जीत से पार्टी गदगद है। बुधवार शाम दिल्ली के भाजपा मुख्यालय से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'धन्यवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और बड़ी संख्या में आए हमारे कार्यकर्ताओं का स्वागत।'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल सम्पन्न हुआ चुनाव केवल बिहार के चुनाव नहीं थे, ये लद्दाख से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक, गुजरात और मध्यप्रदेश से लेकर मणिपुर तक के उपचुनाव भी थे. इन चुनावों में बिहार समेत जिस तरह की जीत भारत की और बिहार की जनता ने दी है, उसके लिए कोटि कोटि धन्यवाद.

जेपी नड्डा ने कहा 'मोदी जी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए जो अथक प्रयास किया है, वो देश को नई दिशा देने वाला है। बिहार का चुनाव जो हुआ, वो केवल बिहार का नहीं था। ये लद्दाख से लेकर तेलंगाना जैसे प्रदेशों के उपचुनाव थे। ये गुजराज, मध्य प्रदेश से लेकर मणिपुर के उपचुनाव थे। इन चुनावों में जिस तरह की जीत भारत की जनता ने दिया है, उसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद।'

बिहार चुनाव के नतीजों में भाजपा अब बडे़ भाई की भूमिका में आ गई है। जदयू को मात्र 43 सीट आई है। अब तक बड़े भाई के तौर पर जेडीयू से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन नतीजों के बाद सीएम के नाम को लेकर भी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा हो सकती है।