चालान भरने के रोज बन रहे है नए रिकॉर्ड, ड्राइवर को भरना पड़ा 2 लाख रुपये जुर्माना

नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के चलते लोगों के भारी भरकम चालान भरने के रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे है। ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है जहां एक ट्रक का 2 लाख रुपये का चालान काटा गया है। राम किशन नाम के ट्रक ड्राइवर को जुर्माने के तौर पर 2 लाख 5 सौ रुपये का चालान भरना पड़ा।

ट्रक का यह चालान बुधवार की रात को किया गया। ओवरलोडिंग के लिए जिस ट्रक का चालान हुआ है उसका नंबर HR 69C7473 है। ट्रक के मालिक का कहना था कि उनकी गाड़ी की लोडिंग 25 टन पर पास है, उनकी गाड़ी में 43 टन रेत थी। उनकी गाड़ी में 18 टन ज्यादा बताकर चालान किया गया। उन्हें खुद नहीं पता कि इतना चालान कैसे हुआ। बढ़े हुए चालान को लेकर ट्रक मालिक का कहना है कि चालान के रूप में इतनी बड़ी रकम को वसूलना उनके साथ अन्याय है। माना जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में यह अब तक का काटा गया सबसे बड़ा चालान है

सड़कों पर ट्रैफिक के नियमों को लेकर अक्सर जनता का रुख उदासीन ही रहा है। अब तक ट्रैफिक चालान में चुकाई जाने वाली रकम भी बेहद कम रही थी। इसलिए चालान कटने पर भी ज्यादा हो-हल्ला नहीं होता था। लेकिन 2 लाख जैसी बड़ी रकम का चालान किसी भी व्यक्ति के लिए भरना कभी आसान नहीं होता।

इससे पहले दिल्ली में राजस्थान के एक ट्रक का ओवर लोडिंग की वजह से 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान कटा। हालांकि, यह चालान दिल्ली पुलिस ने नहीं बल्कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने काटा था।

एक सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद लगातार भारी भरकम रकम की चालान कट रहे हैं। अलग-अलग राज्यों से नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के भारी चालान वसूलने की खबरें आ रही हैं।