इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वयंभू बाबा स्वामी ओम

अक्सर विवादों में रहने वाले और 'बिग बॉस - 10' के प्रतिभागी रहे स्वयंभू बाबा स्वामी ओम (Swami Om) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ने की घोषणा की है। रविवार को स्वामी ओम ने कहा कि वह नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। एक बयान में स्वामी ओम (Swami Om) ने कहा कि वह दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ''हिंदू-विरोधी'' रवैये के खिलाफ लड़ेंगे, जिन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ''झाड़ू'' को हिन्दू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक के पीछे भागते दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि कई हिंदू संगठनों ने शनिवार को बैठक कर उनका नाम तय किया।

आपको बता दें कि बिस बॉस-10 (Bigg Boss - 10) में स्वामी ओम ने ऐसा हंगामा किया था कि सलमान खान (Salman Khan) तक को नाकों चने चबवा दिए थे। स्वामी ओम ने घरवालों का जीना मुहाल कर दिया था। किसी पर उन्होंने टॉयेलट का पानी फेंका तो सलमान के साथ भी बेहूदगी पर उतर आए। कई बार तो घर में उनके साथ मारपीट तक की नौबत आ गई थी। (इनपुट-भाषा से भी)