मध्यप्रदेश : ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे तभी ड्राईवर की लगी आंख, गाड़ी पलटने से गई तीन की जान

मध्यप्रदेश के धार में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला जहां ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे लोगों की कार के ड्राईवर की अचानक आंख लगने से हादसा हो गया और कार पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर कर दिया गया। रतलाम के जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। रतलाम में उसका भी इलाज जारी है।

हादसा रात तीन बजे घटगारा बोराली ग्राम के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद आ गई थी, जिस वजह से गाड़ी पलट गई। मरने वालों में एक नाबालिग समते दो युवा शामिल हैं। 12 साल का कमल, 45 वर्ष का किशोर और 40 साल का रामकन्या वाहन से ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे, इसी दौरान घटगारा बोराली मार्ग पर चालक को नींद आ गई और वाहन पलट गया।