IPL 2020 : भुवनेश्वर कुमार की जगह सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेंगे पृथ्वी राज यारा, आईपीएल डेब्यू में डेविड वार्नर को बनाया था अपना पहला शिकार

आईपीएल का 13वां सीजन इस बार UAE में खेला जा रहा हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसके सामने अपने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से परेशानी भी बड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पृथ्वी राज यारा को शामिल किया गया हैं।

दो अक्टूबर को चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की पारी का 19वां ओवर फेंकने के दौरान भुवनेश्वर को चोट लगी थी और सिर्फ एक गेंद फेंकने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने बताया था कि यह भारतीय तेज गेंदबाज टूर्नमेंट में आगे भाग नहीं लेगा और उनकी जगह टीम में 22 साल के पृथ्वी राज को शामिल किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश के इस गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी के 11 मैचों में 39 विकेट लिए है। वह यूएई में जल्द ही टीम से जुड़ेगे। पृथ्वी राज पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले (आईपीएल मैच) मुकाबले में दो ओवर में 28 रन दिए थे। इन्होनें आईपीएल डेब्यू में डेविड वार्नर को अपना पहला शिकार बनाया था।

भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह संभवत: ग्रेड एक या दो की चोट है, जिसका मतलब है कि वह कम से कम छह से आठ हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण संभवत: उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है।