जब एक साथ उठी 10 लोगों की अर्थी, पूरे गांव में छाया मातमी सन्नाटा

एक सड़क हादसे ने तीन परिवारों को पूरी तरह उजाड़ कर रख दिया है। यह हादसा गुजरात के भुज में हुआ जहां एक सड़क दुर्घटना में तीन परिवारों के 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले ज्यादातर लोग भुज में मजदूरी करते थे और काम से अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक और जिस ऑटो पर वो सवार थे उसकी सीधी टक्कर हो गई जिसमें पप्पू लाल, उसकी पत्नी रीना, बेटा रोहित, छोटा भाई मुकेश, पिता राधेश्याम, कृष्णा, मुकेश, वसुंधरा, और ईश्वरलाल की बेटी खुशी की मौत हो गई। मृतकों में उज्जैन जिले के माधू और भागीरथ भी शामिल हैं।

इतने लोगों की मौत के बाद रतलाम के नीमसाबदी गांव में मातम छा गया। जब 10 शवों को लेकर 5 एंबुलेंस की गाड़ियां गांव पहुंचीं तो परिजनों और पड़ोसियों के विलाप से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और वहां मौजूद हर शख्स के आंखों में आंसू आ गए। इस सड़क हादसे में पप्पू, उसकी पत्नी, बेटे और छोटे भाई की मौत हो गई जिसे देखकर उसके पिता रतनलाल बेहोश हो गए।

जब गांव से 10 शवों की अंतिम यात्रा निकाली गई तो गांवों में लोगों का हुजूम उमड़ गया और सभी अर्थी के साथ चलने लगे। इस दौरान पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था और लोग तीन परिवारों के इस दुखद अंत से बेहद गमगीन नजर आ रहे थे।

मारे गए लोगों को उनके पिता और दादा ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मृतक के अन्य रिश्तेदार भी वहां मौजूद रहे। इस बड़ी त्रासदी के बाद गांव के लोगों का ही नहीं प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं का भी वहां जमावड़ा लगा रहा।