गुरुग्राम : जेल में दिख रही कोरोना संक्रमण से लड़ने की तैयारी, सभी कैदियों को लगी पहली डोज, 80 प्रतिशत का पूर्ण वैक्सीनेशन

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होना जरूरी हैं। ऐसे में गुरुग्राम जेल प्रशासन आगे दिख रहा हैं जहां लगभग सभी कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी हैं और 80 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी हैं। जेल प्रशासन की ओर से सभी 3946 कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज लगभग लग चुकी है। इसमें से सजायाफ्ता 603 कैदियों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। जेल अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जेल में बंद लगभग सभी कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिनकी दूसरी डोज बची हुई है। समय सीमा के आधार पर उनको दूसरी डोज लगवाई जायेगी। विचाराधीन कैदी जो अभी हाल में आ रहे हैं। उनकी दूसरी डोज लगाई जानी है।

जेल प्रशासन की ओर से जेल में आने वाले नए कैदी का पूरा ब्यौरा जानने के साथ यह भी दर्ज किया जा रहा है कि उसे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है अथवा नहीं। इसके साथ कोरोना टेस्ट के बाद ही उनको भीतर बैरक में रखा जा रहा है। जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों से लेकर सफाई कर्मी का भी टीकाकरण पूरा हो चुका है। जेल प्रशासन के अनुसार समय-समय पर टीकाकरण किया जाता है। सोमवार को कैंप का समय पूरा होने पर 158 लोगों को दूसरी डोज लगी। जेल में बंद अब उन्हीं लोगों को दूसरी डोज नहीं लग पायी है। जिनको पहली डोज बाहर लगी थी। ऐसे में समय सीमा को देखते हुए दूसरी डोज लगाने की प्लानिंग की जायेगी।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कैदियों की मिलाई पर रोक लगी है। जिन कैदियों को कोरोना संक्रमण था उनको झज्जर में बनाई गई विशेष जेल में रखा जाता था। तीसरी लहर का असर न के बराबर रहे । इसके लिए टीकाकारण पर जोर रखा गया।