राजस्थान: बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे 11 श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रेलर ने रौंदा, 2 की मौत, 4 की हालत गंभीर

राजस्थान में सोमवार रात को हुये भीषण सड़क हादसे में बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 घायल हो गये। घायलों में से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। इन श्रद्धालुओं को एक बेकाबू ट्रेलर ने रौंद दिया था। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातरफरी मच गई। घायलों का भीलवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हादसे के शिकार हुये सभी श्रद्धालु आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार हादसा भीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके में रायसिंहपुरा के निकट हुआ। वहां बाबा रामदेव के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे 11 श्रद्धालु रास्ते में खाना खाने के लिये रुके थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने इन श्रद्धालुओं को रौंद दिया। इससे 2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गये। सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया।

बाद में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा, एसडीएम ओमप्रभा और पुलिस उपाधीक्षक सिटी नरेंद्र दायमा सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि हादसे में एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई। अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।