भरतपुर की पुलिस चौकी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जब्त वाहन जलकर खाक

राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र स्थित डहरा मोड़ पर बनी पुलिस चौकी में गुरुवार तड़के अचानक आग लग गई। यह हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब तेज हवा के चलते बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया और उससे निकली चिंगारी ने पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। चौकी परिसर में खड़े जब्त वाहन—जिनमें एक टैंकर, तीन कारें, एक टेंपो और कई मोटरसाइकिलें शामिल थीं—आग की लपटों में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

चौकी प्रभारी एदल सिंह ने बताया कि आग लगने के समय मौसम में अचानक बदलाव आया था, जिससे तेज हवाएं चलने लगीं और उसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक लाखों रुपये का सामान जल चुका था। राहत की बात यह रही कि पुलिस ने समय रहते कमरे में रखे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज़ों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

उच्चैन से मंगाई गई दमकल, रिकॉर्ड को सुरक्षित बचाया गया

आग लगते ही पुलिस कर्मियों ने पहले खुद ही पानी डालकर लपटों को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। स्थिति बिगड़ती देख सबसे पहले चौकी में रखे सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद नगर पालिका नदबई और उच्चैन को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की मदद से लगातार प्रयास कर सुबह 7 बजे तक आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि तब तक चौकी परिसर में खड़े जब्त वाहन और अन्य सामान पूरी तरह जल चुके थे। नुकसान का सही आकलन फिलहाल किया जा रहा है।