कुत्ते और गधे की शादी रचाकर किया वैलेंटाइन डे का विरोध

आज वैलेंटाइन डे के मौके पर जहां एक तरफ कपल अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इसके रंग में भंग डालने वालों की भी कमी नहीं है। देश के अलग अलग राज्यों में सक्रिय बजगरंग दल, और अन्य कथित सांस्कृति दलों ने शहरों में जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। लेकिन इस बीच चेन्नई में भारत हिंदू फ्रंट वर्कर ने विरोध का एक नयाब तरीका निकाला है। वेलेंटाइन डे मौके पर संगठन के लोगों ने एक कुत्ते और गधे की शादी करवाई। इस शादी में ढोल भी बजे और दोनों को माला भी पहनाई गई।

वैलेंटाइन डे पर विरोध करने वालों में प्रमुख तौर पर बजरंग दल सक्रिय रहता है जो अलग अलग राज्यों में रैलियां और प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाते हैं। ऐसे में वेलेंटाइन डे पर अपने साथी के साथ निकले जोडों के अलावा आम नागरिकों को भी इन लोगों के इन विरोध प्रदर्शनों के चलते परेशान होना पड़ता है। लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे के विरोध का ये अनूठा तरीका सामने आया है चेन्नई से जहां कई तरह सांस्कृति संगठन सक्रिय रहते हैं।

हैदराबाद में भी बजरंग दल के सदस्यों ने पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इन पोस्टर पर बैन वैलेंटाइन डे और सेव भारत कल्चर लिखा हुआ है। सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में पुतले भी जलाए, साथ ही सदस्य बजरंग दल का लाल झंडा लिए हुए दिखाई दिए।

वेलेंटाइन डे को लेकर बजरंग दल ने चेतावनी भी जारी की है। एक पोस्टर जारी कर दल ने हिंदु लड़कियों को सावधान रहने के लिए कहा है। इस पोस्टर में लव जिहाद का भी जिक्र किया गया है। इस पोस्टर में एक लड़की का आधा चेहरा खुला हुआ है तो आधा बुर्के से ढका हुआ है। खुले हुए चेहरे में लड़की के माथे पर बिंदी लगी हुई है, जो हिंदू महिलाओं का प्रतीक है।