SC/ST एक्ट में संशोधन के विरोध चलतें आज भारत बंद, ओडिशा में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इसी को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसका असर बिहार, ओडिशा और पंजाब सहित देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पंजाब मे सभी स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय व बैंक सोमवार को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। भारत बंद के आह्वान को देखते हुए सीबीएसई ने आज पंजाब में होने वाली कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस बीच भारत बंद के समर्थन में ओडिशा के सम्बलपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन रोकने की खबर भी आ रही है।

भारत बंद से जुड़ीं कुछ खास बातें

- बिहार के आरा और फोर्बेस्गंज स्टेशन में सीपीआईएमएल सहित कई संगठनों ने रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया। पंजाब के अमृतसर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। ओडिशा के संभलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोककर अपना विरोध जताया। केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तब तक एससी/एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों से कोई खिलवाड़ नहीं हो सकता। वहीं केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि एससी/एसटी सांसद चाहते थे कि सरकार एक रिव्यू पिटीशन कोर्ट में दायर करे और सरकार ऐसा कर भी रही है, तो हड़ताल करने का औचित्य समझ में नहीं आता।

- राजस्थान के बाड़मेर में हिंसक विरोध प्रदर्शन की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करणी सेना और दलित संगठनों के बीच पथराव हो गया जिसमें 25 लोग घायल हो गए।

- मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पंजाब के पटियाला में भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है।

- राजस्थान के भारतपुर में बच्चे और महिलाएं सड़कों पर लाठी-डंडों के साथ प्रदर्शन करने के लिए उतरे, नाराज महिलाओं ने ट्रेन भी रोकी।

- भारत बंद के चलते पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है, जबकि सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहने के लिए कहा गया है। स्कूल बंद रहने के साथ-साथ बसें भी आज सड़कों पर नहीं चलेंगी। इसी के बाद सीबीएसई ने ये फैसला किया है। बोर्ड ने कहा है कि केंद्र शासित चंडीगढ़ और देश के अन्य हिस्सों में परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक होंगी। पंजाब में परीक्षा की अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

- हालांकि केंद्र सरकार एससी-एसटी एक्ट के संशोधन को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर करेगी। इससे पहले एनडीए के दलित सांसद और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने की अपील की थी।

- दरअसल, महाराष्ट्र की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी पब्लिक सर्वेंट पर केस दर्ज करने से पहले DSP स्तर का पुलिस अधिकारी प्रारंभिक जांच करेगा। किसी सरकारी अधिकारी की गिरफ्तारी से पहले उसके वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेना जरूरी होगा। एससी/एसटी एक्ट के तहत कई मामले फर्जी भी सामने आ चुके हैं जहां लोगों का आरोप है कि कुछ लोग अपने फायदे और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है।