8 जनवरी को भारत बंद, बैंकिंग-ट्रांसपोर्ट समेत इन सभी चीजों पर पड़ेगा असर

आज बुधवार (8 जनवरी) को 10 ट्रेड यूनियन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। 10 केंद्रीय व्यापारिक संगठन जैसे INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ इस बंद में शामिल होंगे। बैंक कर्मचारी सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के मर्जर का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा, 60 स्टूडेंट यूनियन, यूनिवर्सिटीज के अधिकारियों ने भी हड़ताल का हिस्सा बनने का ऐलान किया है। ये शिक्षा संस्थानों में फीस बढ़ोतरी और शिक्षा के कमर्शलाइजेशन का विरोध करेंगे।

ट्रेड यूनियन्स का दावा है कि उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार के साथ बैठक करने के बाद बंद का आह्वान किया है और इस बंद में पूरे देशभर में करीब 25 करोड़ लोग इस हड़ताल में शामिल होंगे। इस बंद के दौरन सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और बैंक यूनियन नरेंद्र मोदी सरकार की कथित राष्ट्र विरोधी और जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

यातायात पर पड़ेगा असर

भारत बंद में चूंकि कई ट्रेड यूनियन्स भी हिस्सा ले रही हैं। लिहाजा यातायात सुविधाओं पर भी असर पड़ेगा। लेकिन इमरजेंसी सर्विसेज जैसे दूध की सप्लाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, दवाइयां, एंबुलेंस और हॉस्पिटल से जुड़ी सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कमर्शियल टैक्सी, ओला और उबर रोज की तरह काम करेंगी। मेट्रो सेवाएं भी सुचारू रूप से काम करेंगी। लेकिन एयरलाइंस कंपनियों की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट ने कहा है कि भारत बंद के कारण सड़कों पर भारी जाम लग सकता है। ऐसे में एयरपोर्ट आने के लिए यात्री अतिरिक्त समय लेकर चलें ताकि परेशानी से बच सकें।

बैंकिंग सर्विस पर भी पड़ेगा असर

बुधवार को हड़ताल की वजह से पब्लिक सेक्टर के बैंकिंग सर्विस जैसे पैसे जमा और निकासी और चेक क्लियरिंग पर असर पड़ सकता है। हालांकि प्राइवेट बैंक सेक्टर में हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा। इंडियन बैंक्स असोसिएशन (आईबीए) ने एक बयान में कहा कि 8 जनवरी को होने वाले भारत बंद में 6 बैंक यूनियन शामिल होंगी। बैंकिंग सुविधाएं जैसे एटीएम के अलावा शाखा से पैसे निकालने और जमा करने जैसी सुविधाओं पर हड़ताल का असर पड़ सकता है। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स जैसे एनईएफटी, आईएमपीएस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं प्राइवेट बैंकों पर इसका असर नहीं होगा।

बैंकों की यूनियनों ने बयान जारी कर इस हड़ताल में ट्रेड यूनियनों के साथ शामिल होने की बात कही है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉयीज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफीसर्स कांग्रेस और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ ने हड़ताल में शामिल होने की बात कही है। बैंक से कैश निकासी और डिपॉजिट संभव नहीं होगा, इसके अलावा चेक क्लियरिंग का काम भी नहीं होगा।

10 ट्रेड यूनियंस ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि 2 जनवरी को बुलाई गई बैठक में श्रमिकों की किसी भी मांग पर आश्वासन देने में श्रम मंत्रालय पूरी तरह नाकाम रहा है। सरकार का रवैया श्रम के प्रति अवमानना है। 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हम 25 करोड़ मजदूरों के शामिल होने की उम्मीद करते हैं। हम हड़ताल के जरिए सरकार की श्रमिक विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।

परीक्षाओं का क्या होगा?

8 जनवरी को यूपीटीईटी 2019, जेईई मेन्स और आईसीएआर एनईटी जैसी अहम परीक्षाएं होनी हैं। ट्रांसपोर्ट सुविधाओं पर प्रभाव पड़ने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बंद के कारण इन परीक्षाओं के रद्द होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB), ICAR NET 2019 की परीक्षा भी 8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच देशभर में होनी है। किसी अप्रिय स्थिति में ही परीक्षा को स्थगित किया जाएगा। स्टूडेंट्स घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें।

DOPT ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल नहीं होने का आदेश जारी किया है। किसी कर्मचारी को आकस्मिक अवकाश नहीं लेने का भी आदेश है।