बेन स्टोक्स : ऊंची दुकान और फीके पकवान, 103 गेंदों के बाद भी नहीं लगा पाए कोई सिक्स

इंग्लैंड के मशहूर खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का हिस्सा हैं। बेन स्टोक्स टीम के साथ निजी कारणों के चलते लेट जुड़े थे। लेकिन प्रशंसकों के मन में था कि बेन स्टोक्स की उपस्थिति से राजस्थान की टीम को मजबूती मिलेगी और उनके बल्ले के साथ छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। हांलाकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और बेन स्टोक्स की ऊंची दुकान में फीके पकवान देखने को मिले। बीते दिन राजस्थान और हैदराबाद के बीच हुए मैच में भी स्टोक्स 30 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर आउट हुए।

अपने लंबे शॉट्स के लिए मशहूर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल-13 में अपना पहला छक्का मारने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह एक भी छक्का नहीं मार सके। राजस्थान रॉयल्स के स्टोक्स ने इस आईपीएल में अभी तक कुल 103 गेंदों का सामना किया है लेकिन एक भी छक्का नहीं मारा है।

वह हालांकि 14 चौके मारे चुके हैं और 22 की औसत से 110 रन बना चुके हैं। इस सीजन उनका अभी तक आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 41 है। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 30 रन बनाए और फिर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछले सीजन भी वह नौ मैचों में सिर्फ चार छक्के मार सके थे।