IPL 2020 : ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लीग में शामिल होने पर बना हुआ असमंझस

CSK और MI के बीच मुकाबले के साथ ही 19 सितंबर को आईपीएल का शुभारंभ होने वाला हैं। राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को CSK के साथ शारजाह में खेलेगी। आईपीएल का पहला सीजन जीतने के बाद अभी तक RR ने कोई खिताब अपने नाम नहीं किया हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम मजबूत दिखाई दे रही है। लेकिन एक समस्या यह हैं कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की उपलब्धता पर अभी भी असमंझस बना हुआ हैं। इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि स्टोक्स की उपलब्धता अभी तक ‘सुनिश्चित नहीं’ है।

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप खिताबी जीत के नायक रहे स्टोक्स कठिन दौर से गुजर रहे हैं। अपने पिता को ब्रेन कैंसर का पता लगने के बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले अगस्त में टीम से हट गए थे। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘सबसे पहले और जरूरी यह है कि हमारी संवेदनाएं स्टोक्स के परिवार के साथ है। यह मुश्किल परिस्थिति है, इसलिए हम उसे उतना समय दे रहे हैं जितना उसे जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स की स्थिति अभी क्या है, हमें नहीं पता है लेकिन एक बार चीजें साफ हो जाएं तो हम कोई फैसला कर सकेंगे। हम अभी यह अनुमान नहीं लगा सकते कि उनका क्या होगा।’

राजस्थान रॉयल्स की ताकत

राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर में वाइट बॉल के दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। इसमें जोस बटलर पारी की शुरुआत करते हैं। और वह जिस तरह की फॉर्म में हैं वह रॉयल्स के लिए प्लस पॉइंट हैं। इसके अलावा कई भरोसेमंद बल्लेबाज, जैसे स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन शामिल हैं। इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल और रॉबिन उथप्पा टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी

राजस्थान रॉयल्स की बड़ी समस्या यह है फिनिशर की भूमिका कौन निभाएगा। बेन स्टोक्स इस भूमिका के लिए परफेक्ट हो सकते हैं लेकिन बीते दो सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है और साथ ही इस सीजन में उनकी उपलब्धता पर भी सवाल हैं। स्टोक्स के पिता को कैंसर है और वह फिलहाल उनके साथ हैं।