भुवनेश्वरम। देश में लोकसभा के साथ-साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। इन्हीं राज्यों में एक राज्य ओडिशा भी शामिल है। उम्मीद है कि कल चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के साथ ही विधानसभा चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया जाएगा। ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनावों की घोषणा होने से पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।
इस चुनावी घोषणापत्र में किसानों के लिए हर महीने 2000 रुपए पेंशन और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान किया गया है। इसके अलावा 3000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की बात भी कही गई है।
घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहाकि पार्टी धान पर प्रति क्विंटल 3000 रुपए की एमएसपी के साथ बोनस भी देगी। इसी तरह किसानों का कर्ज भी माफ किए जाने की बात भी कही गई है। पार्टी ने महिला सेल्फ हेल्प ग्रुपों के भी लोन माफ करने की बात कही है।
अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हर परिवार को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलिंडर दिए जाने का भी वादा किया है। इसके साथ ही अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने सरकारी और निजी अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों के साथ अन्य नागरिकों को भी 25 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही है।
इन सबके अतिरिक्त वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 2000 रुपए देने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ-साथ पिछड़े वर्ग को शिक्षण संस्थाओं और सर्विस सेक्टर में 27 फीसदी आरक्षण का वादा किया गया है।
कांग्रेस ने कहा है कि सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके आधार पर जरूरमंदों को 35 किलो चावल, एक किलो नमक, एक लीटर तेल, एक किलो दाल और 250 ग्राम हल्दी दी जाएगी।