अफगानिस्तान में तालिबान कर रहा बर्बर कानूनी प्रावधान बनाने की तैयारी, चोरी करने पर कटेंगे हाथ

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां सरकार बनाकर कानून बनाने की व्यवस्था की जा रही हैं। ऐसे में सामने आया हैं कि तालिबान बर्बर कानूनी प्रावधान बनाने की तैयारी कर रहा हैं। इस्लामिक अमीरात के अंतर्गत ऐसे कानूनी प्रावधान किए जा रहे हैं, जिनमें चोरी करने पर हाथ काटने व अवैध संबंध बनाने वाले को पत्थर बरसाकर मारने की सजा मिलेगी। तालिबान सरकार ने 1996-2001 के अपने पिछले शासन काल के दौरान भी अफगानिस्तान की सड़कों पर नैतिक पुलिस तैनात की थी। इस्लामी नियमों का उल्लंघन करने वालों को कोड़े मारे गए। पत्थर बरसाए गए और उन्हें सरेआम मौत के घाट तक उतारा था।

वैसे तो तालिबान सरकार ने अपने एक मंत्रालय का नाम 'सद्गुण का प्रचार और बुराई की रोकथाम' मंत्रालय भी रखा है, लेकिन उसकी खूंखार मानसिकता खत्म होने का नाम नहीं ले रही। तालिबान शरिया कानून के कड़े प्रावधानों को लागू करने के लिए कुख्यात है। इसमें महिलाओं को किसी पुरुष के बगैर घर के बाहर निकलने या नौकरी पर जाने पर भी पाबंदी है।

तालिबान के एक अधिकारी ने 'न्यूयॉर्क पोस्ट' से कहा कि उनका उद्देश्य इस्लाम की सेवा करना है, इसलिए एक अच्छाई और सद्गुण मंत्रालय की जरूरत है। अफगानिस्तान के केंद्रीय क्षेत्र के लिए जिम्मेदार होने का दावा करने वाले मोहम्मद यूसुफ ने इस अमेरिकी अखबार से कहा कि तालिबान शासन उल्लंघन करने वालों को 'इस्लामी नियमों' के अनुसार सजा सुनाएगा। यूसुफ ने बताया कि किसी हत्यारे, जिसने जानबूझकर अपराध किया हो, उसे भी मार दिया जाएगा। यदि आरोपी ने जानबूझकर हत्या नहीं की है तो उसे निश्चित राशि अदा करने पर छोड़ा जा सकता है।