बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट! एक फोन कॉल पर खाली हो रहे हैं बैंक खाते

दो सरकारी बैंक विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena Bank) का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में हो गया है। जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) देश का तीसरा सबसे बड़े सरकारी बैंक बन गया है। विलय के बाद संयुक्त निकाय का कारोबार 14.82 लाख करोड़ रुपये का हो गया। यह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया। इस विलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या कम होकर 18 हो गई। विजया बैंक और देना बैंक की सभी शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के तौर पर काम कर रही हैं।

वही इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ ग्राहकों को देना बैंक और विजया बैंक के नाम पर फोन आ रहे हैं और उनसे बैंकों खातों की जानकारी मांग जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि कोई भी बैंक कर्मचारी आपसे आपके खातों से जुड़ी जानकारी नहीं मांग सकता है और मांगेगा भी नहीं।

आपको बता दें कि हाल में आई वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एक्सपीरियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फीसदी भारतीय ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सीधे तौर पर फर्जीवाड़े के शिकार होते हैं।