अगले हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें काम

अगर आप शनिवार के दिन का इंतजार करते है अपने बैंक के जुड़े काम निपटाने का तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है। दरहसल, अगले हफ्ते 3 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे और आपके पास केवल इस हफ्ते का शनिवार बचा है। अगले सप्ताह बैंकों की 12 से 14 जनवरी तक छुट्टी है। 12 जनवरी को दूसरा शनिवार है जिस वजह से बैंक बंद रहेगा, 13 जनवरी को रविवार की छुट्टी है। वहीं 14 जनवरी (सोमवार) को मकर संक्रांति/पोंगल की वजह से बैंकों का अवकाश रहेगा। इस दौरान अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप कैश की किल्लत से बच सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि हड़ताल वाले दिनों में केवल सरकारी बैंक बंद रहेंगे, जबकि प्राइवेट बैंकों में कामकाज जारी रहेगा इसलिए अगर आपका किसी प्राइवेट बैंक में अकाउंट है तो आप वहां से लेन-देन कर सकते हैं।

यहीं नहीं इस दौरान आप अगर कहीं से खरीददारी कर रहे हैं तो डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से ही कैश करने का प्रयास करें, इससे आपको कैश के लिए परेशान नहीं होना होगा। इसके साथ-साथ आप अन्य पेटीएम या अन्य पेमेंट ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।