यह क्या!! कह गए बाबा राम देव सोनाक्षी को, जो मांगनी पड़ी माफ़ी!

Source:Aajtak
स्टार प्लस के शो नच बलिए सीजन 8 में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जज की कुर्सी पर नजर आ रही हैं. हाल ही में बाबा रामदेव नच बलिए में गेस्ट बनकर पहुंचे लेकिन वहां पर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें सोना से माफी मांगनी पड़ गई।

बता दें कि बाबा रामदेव नच बलिए सीजन 8 में बतौर गेस्ट बन कर पहुंचे थे. शो के जज सोनाक्षी सिन्हा, मोहित सूरी और टेरेंस लुईस ने बाबा रामदेव के साथ योग भी किया लेकिन बाबा रामदेव से एक गलती हो गई। उन्होंने ने स्टेज पर गलती से सोनाक्षी सिन्हा को मीनाक्षी कह दिया। उनकी इस गलती पर सभी हंसने लगे तो बाबा रामदेव ने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए सोनाक्षी से माफी मांग ली।

रिपोर्ट की मानें तो नच बलिए में बाबा रामदेव का आना काफी एंटरटेनिंग रहा. नच के मंच के पहले भी बाबा रामदेव कई टीवी रियलिटी शो में शिरकत कर चुके हैं जिसमें कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' भी शामिल है।