अजमेर : बाल विवाह के बाद धोक लगाने मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, सोता रहा प्रशासन!

राजस्थान के कई हिस्सों में आज भी बाल विवाह प्रथा अपनाई जा रही हैं जो कि गैर कानूनी हैं लेकिन लोग चोरी छिपे इसे अंजाम देने में लगे हुए हैं। प्रशासन भले ही बाल विवाह रोकने का दावा करे, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। इसका एक नजारा देखने को मिला बुधवार को अजमेर के पास खोड़ा गणेश मंदिर में जहां बाल विवाह के बाद कई दूल्हा-दुल्हन धोक लगाने मंदिर पहुंचे और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। मंदिर में धोक लगाने पहुंचे नाबालिग जोड़ों के वीडियो सामने आए हैं।

नाबालिग दूल्हा-दुल्हन के मंदिर पहुंचने के फोटो- वीडियो वहां मौजूद युवक ने भास्कर को उपलब्ध कराए है। इसमें कई नाबालिग जोड़े मंदिर में आते-जाते दिख रहे हैं। सभी के साथ माता-पिता भी मौजूद हैं। सभी जोड़े जयपुर, नागौर, अजमेर और भीलवाड़ा के आसपास के बताए जा रहे हैं। गेगल थाना SHO नन्दू सिंह का कहना है कि उर्स के कारण पुलिस जाप्ता मंदिर में नहीं लगाया, लेकिन ऐसी कोई सूचना भी नहीं मिली है। फिर भी दिखवा लिया जाएगा, अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।