जयाप्रदा पर आजम खान का कड़ा पलटवार, कहा- 'नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगते'

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा पर कड़ा पलटवार किया है। आजम ने कहा है, 'जया प्रदा कौन है? वह नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगा करते।' बता दें कि जयाप्रदा ने शनिवार को कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने उन्हें आजम खान की याद दिला दी। उन्होने कहा था- जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी। कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था।

आजम ने कहा, 'मैं इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र में व्यस्त हूं। मेरे पास इस तरह के लोगों की बातों का जवाब देने का वक्त नहीं है। मेरा फोकस छात्रों की पढ़ाई में है। मैं नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगूंगा। अगर मैं उनके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करुंगा।'

जयाप्रदा वर्ष 2004 और 2009 में रामपुर से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। वह अमर सिंह को नजदीकी मानी जाती हैं। अमर सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 2010 में पार्टी से बाहर कर दिया गया था। बाद में जयाप्रदा 2014 में बिजनौर से आरएलडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं।