उत्‍तर प्रदेश : 10 रुपये वापिस मांगने पर सीएनजी पंप कर्मियों ने ऑटो चालक के प्राइवेट पार्ट में भर दी गैस, मौत

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में हापुड़ रोड स्थित गेल कंपनी के सीएनजी गैस स्टेशन पर रविवार को दिल दहलाने वालें जघन्य वारदात से सनसनी मच गई। महज 10 रुपये के मामूली से विवाद में ऑटो चालक की हत्‍या कर दी गई। ऑटो चालक के परिजनों का आरोप है कि सीएनजी पंप कर्मियों ने ऑटो चालक हत्‍या कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पेट्रोल पंप के सात कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही घटना की जांच कर रही है।

प्राइवेट पार्ट में सीएनजी का पाइप

- झगड़े में पंप कर्मचारी ने ऑटो चालक के प्राइवेट पार्ट में सीएनजी का पाइप डालकर गैस चालू कर दी।
- ड्राइवर का पेट फूलता गया और कुछ ही देर में तड़प-तड़पकर उसने दम तोड़ दिया।
- घटना का पता लगते ही मृतक के परिजन दौड़ते भागते मौके पर पहुंचे और बवाल कर दिया।
- पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पंप के सात कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।

रविवार सुबह करीब 10 बजे हुई यह घटना

- रविवार सुबह करीब 10 बजे वह हापुड़ रोड स्थित सीएनजी स्टेशन पर ऑटो में गैस भरवाने पहुंचा था।
- गैस भरवाने के बाद ड्राइवर ने पूरा पैसा देने के बाद बचे हुए दस रुपये कर्मचारी से मांगे तो इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुँच गई।
- ऑटो चालक के परिजनों का आरोप है कि सीएनजी पंप पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी हावी है।
- इसी के चलते उन्‍होंने ऑटो चालक इनाम को पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट में सीएनजी पंप का नोजल लगाकर गैस चालू कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना पर सिराज के परिजन भी यहां पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर मेरठ-बुलंदशहर हाईवे जाम कर दिया। लोगों ने सीएनजी पंप पर तोड़फोड़ की भी कोशिश की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद हालात पर काबू पाया। हंगामा बढ़ता देख स्टेशन कर्मचारी वहां से भाग निकले। जाम के दौरान कई वाहन चालकों ने निकलने का प्रयास किया तो विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनसे हाथापाई कर दी। इस दौरान पुलिस को लाठियां भी फटकारनी पड़ी।