दौसा। जिले में एक बार फिर से एटीएम लूटने वाली गैंग ने लालसोट में एटीएम को लूटने का प्रयास किया। हालांकि, बैंक के हैदराबाद कंट्रोल रूम में सायरन बजने से अधिकारियों ने मामले की सूचना दौसा पुलिस को दी। इस पर लालसोट में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए। ये मामला जिले के लालसोट शहर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का है।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने लालसोट एसएचओ श्रीकृष्ण मीणा के अनुसार रात करीब सवा 12 बजे एक नकाबपोश बदमाश लालसोट में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ में घुस गया। सबसे पहले आरोपी ने एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के डायरेक्शन को चेंज किया। सीसीटीवी से छेड़छाड़ के बाद आरोपी ने एटीएम मशीन को खोला, लेकिन एटीएम मशीन को खोलते ही बैंक के हैदराबाद कंट्रोल रूम में सायरन बज गया, जिससे बैंक अधिकारियों ने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाश वहां से भाग निकला। पुलिस की तत्परता से एटीएम में रखी नकदी सुरक्षित बच गई। अब पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
ज्ञातव्य है कि जिले में कुछ दिनों पहले भी सलेमपुर थाना क्षेत्र के खेड़ला-बुजुर्ग में 11 फरवरी को बदमाश बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को उखाड़कर ले गए थे। इसमें 15 लाख रुपए कैश था। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी के आधार कर जांच मौके पर पहुंची लालसोट थाना पुलिस ने घटना के बाद क्षेत्र में आरोपियों की तलाश शुरू की है। फिलहाल, बदमाशों का कहीं पता नहीं चला है। पुलिस सीसीटीवी के आधार कर एटीएम बूथ में घुसने वाले बदमाश की पहचान करने में जुटी है। पिछले दिनों एटीएम लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इनसे भी पूछताछ की जा रही है।