CWG 2018 : भारतीय गोल्ड मैडल विजेता पूनम यादव पर हुआ जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर पूनम यादव पर शनिवार को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पूनम तब बनारस के गांव मुंगवार में थीं। हमले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पूनम यहां अपनी बुआ से मिलने आई थीं तभी उनपर गांव के प्रधान और उसके कुछ समर्थकों से बहस हो गई। आरोप है कि बहस इतनी बढ़ गई कि गांव प्रधान के साथियों ने पूनम और उसके साथियों से मारपीट शुरू कर दी। पूनम ने किसी तरह अपने रिश्तेदारों और साथियों के साथ भागकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि गांव प्रधान और उनके समर्थकों ने वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की है। पूरा विवाद गांव की किसी जमीन को लेकर हुआ है। पूनम पर हमले का पता चलते ही पुलिस भी सतर्क हो गई थी। शनिवार को दोनों पार्टियों को थाने बुलाया गया था। जहां पूनम पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ डटी हुई थी। उधर, कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि हमला उनके सामने हुआ, उन्होंने किसी तरह पूनम और उसके साथी को बचाया।

आपको बता दें कि पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 222 किग्रा का भार उठाकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।