करौली : मदद के बहाने बदला डेबिट कार्ड, ATM से निकाले 30 हजार रुपए

करौली से ठगी का एक मामला सामने आया हैं जहां मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदल दिया गया और ATM से 30 हजार रुपए निकाल लिए गए। कोतवाली थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठगी की वारदात कन्नूपुरा करौली निवासी हिमांशु पुत्र हजारी माली के साथ हुई। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित ने डेबिट कार्ड संभाला तो वह किसी और का होने का पता चला। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ शातिर की तलाश कर रही है।

रविवार दोपहर वह अपने पिता हजारी लाल के बैंक खाते से रुपए निकालने एटीएम पर गया। गुलाब बाग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपए निकालने लगा। डेबिट कार्ड व पिन डालने के बाद भी रुपए नहीं निकले। इसी दौरान एटीएम बूथ में खड़े लड़के ने मदद का झांसा दिया। लड़के ने कहा की तुम एटीएम में कार्ड सही नहीं लगा रहे हो और उसके हाथ से डेबिट कार्ड ले लिया। जिसके बाद रुपए नहीं निकलने की कहकर डेबिट कार्ड बदलकर दे दिया। बदला हुआ डेबिट कार्ड लेकर हिमांशु वहां से चला गया। जिसके कुछ देर बाद ही डेबिट कार्ड के जरिए बैंक खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए।