नई दिल्ली। दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी और उनका मंत्रिमंडल 21 सितंबर को शाम 4:30 बजे पद की शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शुरू में तय किया था कि केवल आतिशी ही शपथ लेंगी, हालांकि, बाद में यह तय हुआ कि उनकी मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी।
यह घटनाक्रम दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा बुधवार को अरविंद केजरीवाल के पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित किए जाने के बाद सामने आया है।
नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राज निवास में होने की संभावना है और केजरीवाल के इस्तीफे की परिस्थितियों को देखते हुए इसे साधारण आयोजन माना जा रहा है।
आप पदाधिकारी के अनुसार, आतिशी ने खुद कहा है कि यह बेहद दुखद क्षण है और उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उन्हें बधाई न देने का आग्रह किया है।