राजस्थान : रींगस में हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिया से नीचे गिरी कार हादसे में गई पांच की जान

राजस्थान के सीकर में आज शनिवार शाम भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां रींगस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक कार पुलिया से नीचे जा गिरी जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। अभी भी मृतकों में तीन की शिनाख्त होना बाकी हैं। जिस कार से हादसा हुआ वह बीकानेर में पंजीकृत है। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार पांच लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला। गंभीर हालत में सभी को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा बावड़ी ठिकरिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया पर हुआ। सीकर से जयपुर की जा रही कार जब पुलिया से नीचे गिरी, तो आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य संभाला। हादसे में जान गंवाने वालों में बावड़ी ठीकरिया जिला सीकर की रहने वाली प्रभाती लाल जाट (28 साल) और सेवद बड़ी जिला सीकर की रहने वाली हरिराम जाट (30 साल) शामिल हैं। घायल सुनील जाट ( 25) निवासी शिव नगर सीकर का इलाज जयपुर में जारी है। बाकी तीन मृतकों की शिनाख्त अभी पुलिस की ओर से की जा रही है।