अगर है दो से ज्यादा बच्चे तो अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी!

राज्य में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए असम सरकार ने फैसला लिया है कि जिन भी लोगों के 2 या उससे ज्यादा बच्चे होंगे, उन्हें एक जनवरी 2021 के बाद सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने यह भी कहा है कि केवल नौकरी देते वक़्त ही इस बात का ध्यान नहीं रखा जायेगा बल्कि नौकरी के अंत तक इस बात का ध्यान रखा जाएगा की जो व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहे हैं उन्हें 2 से ज्यादा न हो नहीं तो उन्हें नौकरी से निकाला भी जा सकता है।

सरकार के फैसले के मुताबिक दो अधिक बच्चे करने वाले लोग सरकार की तरफ से दिए जाने वाले अन्य कई फायदों से वंचित हो जाएंगे जैसे ट्रैक्टर देने, आवास मुहैया कराने और अन्य लाभकारी सरकारी योजनाओं के तहत भी फायदा नहीं दिया जाएगा।

इस बैठक में इसके अलावा और भी कई अहम फैसले लिए गए जैसे भूमिहीन लोगों को तीन बीघा कृषि भूमि और एक मकान बनाने के लिए आधा बीघा जमीन मिलेगी। इसके अलावा लड़कियों की मुफ्त शिक्षा पर भी इस बैठक में चर्चा की गई। खबरों की मानें तो सरकार ने लड़कियों की यूनिवर्सिटी लेवल तक की मुफ्त शिक्षा का सुझाव दिया है। इसके अलावा फीस, परिवहन, किताबें और हॉस्टल में खाना जैसी सुविधा भी मुफ्त में उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है।