IPL 2020 : मांकडिंग पर अश्विन ने दी फिंच को चेतावनी, हंसते हुए दिखाई दिए कोच पोंटिंग, VIDEO

दुबई में खेले गए सीजन के 19वें मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौका ही नहीं दिया और 59 रन की बड़ी जीत दर्ज की। गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन से जुड़ा मांकडिंग का मामला फिर चर्चा में आया। इसके लिए अश्विन ने बैंगलोर के बल्लेबाज आरोन फिंच को चेतावनी जरूर दे डाली। इस वाकये में चलते खुद कोच पोंटिंग भी हंसते हुए दिखाई दिए।

दरअसल दुबई में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने थी। बैंगलोर की टीम दिल्ली के 196 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर देवदत्त पडीक्कल बल्लेबाजी कर रहे थे और आरोन फिंच गेंदबाजी छोर पर थे। उस वक्त गेंदबाजी कर रहे अश्विन जैसे ही गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़े, आरोन फिंच क्रीज से काफी बाहर चले गए। लेकिन अश्विन ने गेंद नहीं फेंकी और रुककर फिंच को देखने लगे। अश्विन चाहते तो मांकडिंग नियम के तहत फिंच को आउट कर सकते थे लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। अश्विन के इस कदम को देखकर हर कोई हैरान रह गया और दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग समेत सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2019 में रविचंद्रन अश्विन द्वारा मांकडिंग का इस्तेमाल कर जोस बटलर को आउट करने को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसपर क्रिकेट जगत में एक बहस छिड़ गई थी। कई लोग इसे सही ठहरा रहे थे तो कुछ इसका विरोध कर रहे थे। दरअसल पिछले आईपीएल सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे अश्विन ने राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज जोस बटलर (69) को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया था। अश्विन ने बटलर की गिल्लियां तब गिरा दी थी जब यह बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर चला गया था।

बता दें कि पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड के नाम पर पड़ा यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अंतर्गत है लेकिन कुछ इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। वीनू मांकड ने 1947 में इसी तरीके से आस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।

अश्विन इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, जिसके कोच रिकी पोंटिंग हैं और उनकी मांकडिंग पर अश्विन से अलग राय है। अश्विन जहां आउट करने के अपने इस कदम का बचाव करते हैं और खेल के नियमों के अंतर्गत बताते हैं। वहीं महान बल्लेबाज पोंटिंग को लगता है कि यह खेल भावना के खिलाफ था और उनकी टीम इस आईपीएल में इसका इस्तेमाल नहीं करेगी।

पोंटिंग ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कहा था, 'हम उन्हें आईपीएल में आउट करने के विवादास्पद तरीके ‘मांकडिंग’ को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि उनका मानना है कि यह तरीका खेल भावना के अंतर्गत नहीं है।'