चेहरे पर हार की मायूसी, फिर भी अरविंद केजरीवाल ने दिखाया बड़ा दिल

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। केजरीवाल ने न केवल जनता के फैसले को स्वीकार किया, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत की बधाई भी दी। हालांकि, हार की मायूसी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

चुनाव प्रचार के दौरान कई बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल ने मतदान से ठीक पहले ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका भी जताई थी, लेकिन नतीजों के बाद उन्होंने किसी तरह का प्रश्नचिह्न उठाने के बजाय जनादेश को स्वीकार किया। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी फैसला है, उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सिर माथे पर।

बीजेपी पर तीखे शब्दों में हमला करने वाले अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को उनकी जीत पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे उन वादों को पूरा करेंगे जिनके आधार पर वे सत्ता में आए हैं। केजरीवाल ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस आशा के साथ लोगों ने बहुमत दिया है, वह उन पर पूरी तरह से उतरेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी सरकार के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, हमने पिछले 10 साल में जनता द्वारा दिए गए मौके का सही इस्तेमाल किया और शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली सहित कई क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुधारने की दिशा में काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह हमेशा जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे। उन्होंने कहा, हम समाज सेवा और जनता के सुख-दुख में काम करने के लिए हैं। हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए, बल्कि इसे जनता की सेवा करने के एक साधन के रूप में मानते हैं। हमें आगे भी इसी तरह जनता के दुख-दर्द में काम आना है।

केजरीवाल ने हार से निराश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा, मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने बहुत शानदार तरीके से चुनाव लड़ा। उन्होंने इस चुनाव के दौरान बहुत मेहनत की, कई कठिनाइयों का सामना किया।

आपको बता दे, चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों से हार गए है।