अगर नेहरू साहब सीजफायर का एलान न करते तो लाहौर भी भारत का हिस्सा होता: बीजेपी सांसद

राज्यसभा से पास होने के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में चर्चा के लिए रख दिया, जिस पर सदन में चर्चा जारी है। बीते दिन वोटिंग के बाद उच्च सदन से इस बिल को मंजूरी मिल गई थी जिसके पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े थे। लोकसभा में जम्मू कश्मीर में विशेष अधिकार देने वाला धारा 370 को खत्म करने का संकल्प भी पेश किया गया। साथ ही जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक पर भी सदन में चर्चा जारी है।

लाहौर भी भारत का हिस्सा होता

वही सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर नेहरू साहब सीजफायर का एलान न करते तो भारतीय सेना पाकिस्तानी कबीलाइयों को लाहौर तक जाकर मारते और आज लाहौर भी भारत का हिस्सा होता। यह बीज नेहरू जी का बोया हुआ है क्योंकि उन्होंने सरदार पटेल से विलय की जिम्मेदारी लेकर व्यक्तिगत इच्छाओं की पूर्ति के लिए जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू कर दी और उसे बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि आज तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या की जांच नहीं कराई गई क्योंकि उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी। आज के फैसले से भारत और जम्मू कश्मीर के बीच की खाई खत्म होगी।

370 तिरंगा फहराने से रोकता है : रविशंकर प्रसाद

वही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने देश की जनता से 370 हटाने का वादा किया था और जनता ने भी हमें अपार बहुमत दिया है। हम सिर्फ जम्मू कश्मीर की जनता नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की सहमति से इसे बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद 106 केंद्रीय कानूनों को जम्मू कश्मीर में लागू किया जाएगा। बाल विवाह से लेकर शिक्षा और सूचना का अधिकार भी वहां लागू नहीं था। मैला ढोने पर पाबंदी का कानून जो कांग्रेस लेकर आई थी उसे भी कश्मीर में नहीं लगने दिया। प्रसाद ने कहा कि श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए थे लेकिन हमें रोक दिया गया। अगर इस 370 से तिरंगा फहराने पर पाबंदी है तो इसे नहीं रहना चाहिए।