अफगान लड़ाकों की मदद से भारत में दहशत फैलाना चाहता है पाकिस्तान - खुफिया रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीरी आवाम को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठन अफगान लड़ाकों की मदद ले सकता है। खुफिया एजेंसियो को मिले इनपुट में साफ तौर पर बताया गया है कि ईद से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक बड़ी तबाही फैलाने की योजना है। आतंकी खासकर भारतीय प्रतिष्ठानों और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को तबाह करना चाहता है। खुफिया एजेंसियों के पास मौजूद इनपुट के मुताबिक आतंकियों का मकसद साफ है कि किसी भी तरह कहीं भी भारत में तबाही फैलाओ, चाहे वो कश्मीर हो या पूर्वोतर के राज्य। आतंकियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाया जाए। इसके लिए सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जाए। इन आतंकियों की कोशिश है कि किसी भी तरह भारत में अस्थिरता फैलाई जाए। जिससे देश की शांति भंग हो। ईद को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि आतंकियों के मनोबल को तोड़ा जा सके।

खुफिया एजेंसियों ने जो दस्तावेज जारी किए हैं उससे साफ पता चलता है कि ईद पर वारदात करने का जिम्मा पाकिस्तान ने आईएसआईएस लड़ाकों को सौंपी है। एक अन्य दस्तावेज में पाकिस्तान अपने आंतकी नेटवर्क के जरिए भारत मे तबाही फैलाने के लिए अफगानिस्तान में आंतक फैला रहे लड़ाकों को बुला रहा है।