VIDEO: मीसा भारती की नामांकन सभा में आरजेडी नेता को तेज प्रताप यादव ने मंच पर धक्का मारकर गिराया

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथ चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान हो रहा है। इस बीच राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। सभा के दौरान मीसा भारती के भाई तेज प्रताप यादव ने अपना आपा खो दिया और मंच पर मौजूद एक राजद नेता को धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि मीसा भारती ने तुरंत तेज प्रताप का हाथ थाम लिया। किसी ने पूरी घटना का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कि अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से मीसा भारती लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं। इसी बीच तेज प्रताप पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का देते हैं। धक्का देने का दृश्य देख कर मीसा भारती अवाक रह गईं। इसके बाद तेज प्रताप यादव दोबारा से उस कार्यकर्ता से जा भिड़े। इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने पूरे मामले को शांत करवाया।

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट भी बिहार की हाईप्रोफाइल सीट है। इस पर लालू यादव की बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती महागठबंधन की उम्मीदवार हैं। यह तीसरा मौका है जब रामकृपाल यादव और मीसा भारती इस सीट पर आमने-सामने हैं। इससे पहले दो बार रामकृपाल यादव जीत दर्ज कर चुके हैं और उन्हें तीसरी बार संसद पहुंचने का पूरा भरोसा है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव को 39.16 फीसदी वोट मिले थे, जबकि आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती को 35.04 फीसदी वोट मिले थे।