सामान्य हो रहे जम्मू-कश्मीर में हालात, स्कूल-दफ्तर खुले, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अब भी बंद

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद कठुआ और सांबा जिले में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। इन जिलों में स्कूल और कॉलेज दोबारा खुलने लगे हैं। चार दिन से बंद पड़ी दुकानें और कई प्रतिष्ठान फिर से खुले नजर आए। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली। इसके साथ ही बाजारों में अनुच्छेद 370 की चर्चा जोरों पर रही। सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह जवान तैनात हैं। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों को तत्काल काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया था। इसके अलावा सभी स्कूल पहले की तरह खुलने की बात कही थी। चीफ सेक्रेटरी, जम्मू कश्मीर की ओर से जारी निर्देश में कहा था कि सभी सरकारी कर्मचारी जो डिविजनल लेवल और जिला स्तर पर कार्यरत हैं, वो तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटें। वहीं कश्मीर घाटी में लोगों को स्थानीय मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। हालांकि ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शुक्रवार को लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही रहेगी। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा अधिकारियों को निर्देश देने के बाद उठाया गया है।

वही कई इलाकों में दुकानें भी खुलने लगी हैं, जिसके बाद खरीदारी के लिए लोग घरों से निकलते दिखाई दिए। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर बाजार और दुकानें बंद थीं जिससे लोगों को बकरीद की शॉपिंग के लिए भी लोग चिंतित थे। धीरे-धीरे अब हालात सामान्य हो रहे हैं और दुकानें खुली हैं, हालांकि मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अब भी बंद हैं।

उधमपुर में भी आज फिर से स्कूल खुल गए हैं। उधमपुर के पुलिस उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया 'धारा 144 अभी भी लागू है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में कुछ अपवादों के साथ। सुरक्षा योजना लागू है। कमजोर क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बाजार भी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात को देश को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाया कि नई व्यवस्था से फायदा होगा, साथ ही नौकरी और विकास के नए अवसर मिलेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी व्यवस्था लागू थी जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहनों को अनेक अधिकारों से वंचित रहना पड़ा। ये उनके विकास में बड़ी बाधा बन रहा था। पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अब एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। मैं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी।

बता दे, अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर लोगों का कहना है कि राज्य में अब स्थिति बेहतर हो रही है।