Article 370 : पाकिस्तान की बौखलाहट नतीजा 300 रुपये किलो पहुंचे टमाटर के दाम!

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाये जाने के फैसले से पाकिस्तान बिना वजह परेशान हो रहा है। जिसकी वजह से वह एक के बाद एक ऐसे फैसलें ले रहा है जिसका नुकसान उसे खुद उठाना पड़ रहा है। भारत से कारोबार बंद करना अब बेहद महंगा पड़ रहा है। भारत से निर्यात किए जाने वाले समानों पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के बाद पाकिस्तान में टमाटर के दामों में आग लग गई है और कीमत 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। पहले से ही महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों के लिए 300 रुपये किलो टमाटर खरीदना मुश्किल हो रहा है।

दरअसल, भारत की तरह से रोजाना हरी सब्जियों और खासतौर पर टमाटर की एक बड़ी खेप पाकिस्तान भेजी जाती थी जिस वजह से वहां सब्जियों और टमाटर के दाम नियंत्रित रहते थे। लेकिन पाकिस्तान सरकार के कारोबार रोकने के फैसले के बाद अब भारत से टमाटर की सप्लाई खत्म हो गई है जिससे वहां टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। भारतीय ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि अगर पाकिस्तान को ये लगता है कि व्यापार बंद करने से नुकसान भारत और अटारी बॉर्डर पर किसानों, ट्रक ऑपरेटरों और अन्य व्यापारियों का होगा तो ये उनकी मूर्खता है क्योंकि पाकिस्तान में सब्जियों के दाम अब आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएंगे और हाहाकार मच जाएगा। जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत की तरफ से लिए गए फैसले से पाकिस्तान इस कदर हताश है कि वो भारत को आर्थिक और सामरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की चाह में एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रहा है जिससे वो खुद बर्बाद हो रहा है।

पहले समझौता एक्सप्रेस फिर थार एक्सप्रेस और अब दिल्ली-लाहौर बस सेवा बंद

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पहले समझौता एक्सप्रेस को रद्द किया और उसके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द कर दी है। वही अब अब पाकिस्तान ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा को बंद कर दिया है। गुरुवार शाम को पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम की जो बस दिल्ली से लाहौर के लिए रवाना हुई थी उसमें केवल चार यात्री सवार थे। वहीं पाकिस्तान से दिल्ली पहुंची बस में केवल तीन ही यात्री सवार थे।

जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर लगातार टांग अड़ा रहा है। जबकि भारत साफ शब्दों में इसे आंतरिक मामला बता चुका है। पाकिस्तान ने कश्मीर से 370 हटाने के फैसले को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है। पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने अपनी स्थिति बता दी है कि हमने जो भी फैसला लिया है, वह हमारा आंतरिक मामला है। रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जो अभी कदम उठा रहा है, वह उसकी बौखलाहट है। रवीश कुमार ने कहा भारत के कदमों पर पाकिस्तान बेवजह परेशान है और उसे अपने हाल के निर्णयों पर दोबारा विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेशों के अनुरूप कूलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देने के लिए राजनयिक संपर्क के जरिए पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी है। समझौता एवं थार एक्सप्रेस पर रोक लगाने के पाकिस्तान के फैसले पर रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान ने बिना हमसे बात किए ये एकतरफा कार्रवाई की है। हमने उनसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान ये कदम इसलिए उठा रहा है ताकि वह दिखा सके कि आपसी संबंध बहुत खराब हो गए हैं।' पाकिस्तान की ओर से एयरस्पेस बंद किए जाने के सवाल पर रवीश कुमार ने कहा कि एयरस्पेस बंद नहीं हुआ है केवल उड़ानों का मार्ग बदला गया है।

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद जब भारत ने आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था तो उस समय भारत सरकार ने पाकिस्तान से कारोबार पर रोक लगा दी थी जिसके बाद पाकिस्तान में सब्जी और टमाटर के दामों में इस कदर बढ़ोतरी हुई थी कि पाकिस्तान के लोग और वहां के पत्रकार भारत को कोसने लगे थे।