कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ अमेरिका, 6 लाख पार कर गया मौतों का आंकड़ा

भारत में कोरोना का कहर जारी हैं जहां अभी भी मौतों का एक बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा हैं। विश्व में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 करोड़ के करीब पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या भी 38.29 लाख हो चुकी है। कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ जहां कहर का भीषण रूप देखने को मिला और अब तक मरने वालों की संख्या छह लाख का आंकड़ा पार कर गई है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 113 दिनों में एक लाख लोग महामारी से मारे जा चुके हैं।

हालांकि अमेरिका में पिछले दिनों हए टीकाकरण के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ने की रफ्तार धीमी पड़ी है। यह आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का वक्त लगा है। इससे पहले 4 लाख से 5 लाख मौतें होने में 35 दिन ही लगे थे। अमेरिका में मई में 18,587 मौतें दर्ज हुईं जो जनवरी की तुलना में 81 फीसदी कम हैं। जनवरी में वहां पीक आया था। अमेरिका में अब कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अब तक सबसे ज्यादा मौतें इसी देश में हुई हैं। अमेरिकी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन (CDC) के मुताबिक, अब तक 16.6 करोड़ युवा आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। हालांकि, अब यहां भी टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई है।