जैसलमेर : सेना के वाहन ने मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाने की कहकर सुनसान जगह फेंके उनके शव

जैसलमेर के ओढाणिया चाचा गांव से बीते दिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां सेना के वाहन ने मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। लेकिन इससे बड़ी हैरानी की बात यह हैं कि अस्पताल ले जाने की कहकर उन्होंने दोनों को वाहन में डाला और सुनसान जगह उनके शव फेंक दिए गए। रविवार दोपहर सड़क के किनारे झाड़ियों में उनके शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर लाठी थाना अधिकारी अचलाराम मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि इन्हें सेना के वाहन ने टक्कर मारी, फिर अपनी गाड़ी में ले गए। वहीं परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग पर अड़ गए। उनका कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक मौके से शव नहीं उठाएंगे।

लाठी थानाधिकारी अचला राम ढाका ने बताया कि सेना के किसी वाहन ने मोटरसाइकिल पर जा रहे बाप-बेटे को टक्कर मार दी। उसके बाद अस्पताल ले जाने का कहकर सुनसान इलाके में फेंक कर चले गए। मृतक फ़िरोज़ (20) और उसके पिता रहमतुल्ला (52) ताजियों का चौक पोकरण के निवासी हैं। दोनों के शव चाचा और ओढानीयां गांव के बीच सुनसान इलाके में मिले। परिजन समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और सेना के वाहन को पकड़ने की मांग करने लगे और बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए हैं।

एसपी डॉ अजय सिंह, एएसपी नरेंद्र चौधरी, एसडीएम पोकरण समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वे लोगों को समझा रहे हैं। मगर परिजनों का कहना है कि जब तक सेना का वाहन व उसके चालक को पकड़ कर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक पिता-पुत्र का शव मौके से नहीं उठाएंगे।