पंजाब : रणजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया सेना का हेलीकॉप्टर, गश्त के दौरान हुई अनहोनी

पंजाब के पठानकोट के पास मंगलवार सुबह एक अनहोनी हुई जिसमें रणजीत सागर झील में सेना का 254 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी अनहोनी की सूचना अभी तक नहीं है। डैम में बोट और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल, सरकारी और निजी मोटरबोट के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी पठानकोट सुरेंदर लांबा समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। 20 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर रणजीत सागर झील में दुर्घटना का शिकार हो गया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पठानकोट से सटे जम्मू-कश्मीर की सीमा पर रणजीत सागर डैम के पास सैनिक हेलीकॉप्टर से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान यह अनहोनी हो गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झील में गिरने से पहले जहाज लड़खड़ा रहा था। पायलट ने बहादुरी और सूझबूझ से उसे पहाड़ी से टकराने से बचा लिया और सीधे झील में गिरा दिया। हेलीकॉप्टर का मलबा झील में तैर रहा है।