जयपुर/नीमराणा। राजस्थान के जयपुर में ED ऑफिसर के खिलाफ ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। ED के प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा को एसीबी ने घूस लेते हुए ट्रैप किया है। घूस लेने के आरोपी नवल किशोर मीणा इंफाल (मणिपुर) कार्यालय में तैनात हैं। इसके साथ ही उनके सहयोगी और कनिष्ठ सहायक उप पंजीयक (मुंडावर) बाबूलाल मीणा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा और उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी दोनों के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है। संभवतः यह पहला मौका है जब एसीबी ने जयपुर में ईडी के किसी अधिकारी को ट्रैप किया है। इन्होंने चिटफंड कंपनी के एक केस में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 17 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। एसीबी के ADG हेमंत प्रियदर्शनी ने यह जानकारी दी है। ईडी के अधिकारी और अन्य आरोपी एसीबी की कस्टडी में हैं। फिलहाल एसीबी मुख्यालय में दोनों से पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल, मणिपुर में दर्ज चिटफंड-प्रकरण में उसके विरूद्ध मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने की एवज में नवल किशोर मीणा प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) सब जोन कार्यालय, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल, मणिपुर द्वारा 17 लाख रूपए रिश्वत राशि की मांग करके परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी ने पुलिस निरीक्षक सत्यवीर सिंह एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा पुलिस थाना तुंगा, बस्सी, जिला जयपुर को और उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश पुत्र गोविन्दराम मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी, जिला जयपुर के माध्यम से 15 लाख रूपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसी9बी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
जयपुर, बहरोड़ और नीमराणा में ACB की कार्रवाईबाबूलाल मीणा को नीमराना स्थित उनके निवास से दबोचा गया है। बाबूलाल को 15 लाख रुपये की घूस लेते हुए दबोचा गया। इंफाल में चल रहे एक मुकदमे से जुड़े मामले में घूस मांगी गई थी। नीमराणा के साथ ही बहरोड़ और जयपुर में भी एसीबी की कार्रवाई चल रही है। दूसरी तरफ, एसीबी की कार्रवाई से मुंडावर तहसील परिसर में स्थित उप पंजीयक कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी गायब हैं।