उत्तरप्रदेश : हुआ अंकित की हत्या का खुलासा, घर की महिलाओं के साथ अनैतिक संबंधों के शक में गोलीबारी

16 अक्टूबर की देर रात अंकित (24) की रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी में गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह बाइक से अपने कृषि फार्म से घर लौट रहा था। अब पुलिस ने इस हत्या का खुलासा किया हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनैतिक संबंधों के शक में युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आई है।

अंकित मूल रूप से फुगाना थाना क्षेत्र के गांव कुरावा का रहने वाला था। यहां वह कृषि फार्म में रहता था। हत्या की घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। रामराज पुलिस ने शनिवार सुबह गांव जीवनपुरी निवासी रणधीर, रणबीर व कुलदीप को गिरफ्तार किया, जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त दो तंमचे-कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

घटना का खुलासा करते हुए एसओ रामराज सतेंद्र नागर ने बताया कि अंकित का रणधीर के घर आना-जाना था। रणधीर को यह पसंद नहीं था। रणधीर उस पर अपने घर की महिलाओं के साथ अनैतिक संबंधों का भी शक जताता था। रणधीर ने गांव के ही कुलदीप व रणबीर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

ये था पूरा मामला

एसओ के अनुसार, 16 अक्टूबर को रणधीर व कुलदीप फॉर्म हाउस से अंकित को उसी की बाइक से अपने साथ लेकर घटनास्थल तक पहुंचे, जहां रणबीर पहले से खड़ा उनका इंतजार कर रहा था। घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपियों ने अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। एसओ ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से दो तमंचे-कारतूस बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

तीनों आरोपियों पर हैं हत्या के मुकदमे

एसओ रामराज सतेंद्र नागर ने बताया कि अंकित की हत्या में गिरफ्तार किए गए रणधीर, कुलदीप व रणबीर पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। तीनों ही आरोपियों पर पहले भी शहर कोतवाली व थाना शाहपुर में हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने जमीन रंजिश के चलते पूर्व में ये हत्याएं की थीं, जिनमें वे जमानत पर हैं।